शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan teams up with shahrukh khan for his next movie
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जनवरी 2021 (18:16 IST)

कार्तिक आर्यन के हाथ लगी एक और फिल्म, शाहरुख खान की कंपनी करेगी प्रोड्यूस!

कार्तिक आर्यन के हाथ लगी एक और फिल्म, शाहरुख खान की कंपनी करेगी प्रोड्यूस! - kartik aaryan teams up with shahrukh khan for his next movie
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। कोरोना के कारण उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 और दोस्ताना अधर में लटकी रही। अब खबरें हैं कि कार्तिक को एक और फिल्म के लिए अप्रोच किया जा रहा है। इस बार उन्हें सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला है।

 
दरअसल, कार्तिक आर्यन को शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट तले बनने वाली फिल्म में लीड रोल में देखा जा सकता है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में प्रोडक्शन हाउस और कार्तिक के बीच बातचीत चल रही है। अगर दोनों के बीच बात बन गई और सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो कार्तिक अगले दो महीनों के भीतर इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे। ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। साथ ही फिल्म एक सामाजिक संदेश भी देगी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए फिलहाल किसी भी अदाकारा के नाम पर विचार नहीं किया गया है। जल्द ही फिल्म की मुख्य अदाकारा और अन्य स्टार कास्ट को भी फाइनल कर दिया जाएगा। 
 
बता दें कि कार्तिक इन दिनों राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'धमाका' की शूटिंग सिर्फ 10 दिनों में ही खत्म करने के लिए वाह-वाही बटोर रहे हैं। यह फिल्म कोरियन फिल्म 'द टेरर लाइव' की हिन्दी रीमेक है। कार्तिक की आगामी फिल्मों पर बात करें तो उन्हें जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा जाने वाला है।
 
ये भी पढ़ें
ऑस्कर की रेस में शामिल हुई साउथ स्टार सूर्या की 'सूराराई पोटरू'