शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Karan Johar’s Dharma Productions in talks with Adani Group to sell 30% stake
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (12:54 IST)

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में अडाणी ग्रुप की होगी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी!

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में अडाणी ग्रुप की होगी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी! |  Karan Johar’s Dharma Productions in talks with Adani Group to sell 30% stake
अडाणी ग्रुप का देश भर में नाम है। एनर्जी, रिसोर्सेस, लॉजिस्टिक, एग्रीबिज़नेस, रियल एस्टेट, फाइनेंशियल सर्विस आदि में वे प्रतिष्ठित नाम है। खबर है कि वे एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी परचम लहराना चाहते हैं और इस सिलसिले में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स से हाथ मिलाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि करण जौहर और उनकी कोर टीम से बातचीत चल रही है और अडाणी समूह धर्मा प्रोडक्शन में 30 प्रतिशत हिस्सेदार होगा। 
 
करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन देश की नामी-गिरामी फिल्म कंपनी है। कई फिल्मों का निर्माण वे कर चुके हैं। पिछले वर्ष धर्मा प्रोडक्शन ने कॉर्नरस्टोन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी से हाथ मिलाकर एक नई कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी भी खोली थी। हाल ही में धर्मा ने लाइका प्रोडक्शन के साथ पांच फिल्म बनाने की भी डील की है। 
 
करण जौहर इन दिनों चुपचाप काम कर रहे हैं। 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और इससे करण बेहद आहत भी हुए थे। 
 
करण इस समय शेरशाह, दोस्तान 2, जुग जुग जियो, फाइटर, तख्त जैसी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। यदि अडाणी ग्रुप और धर्मा प्रोडक्शन जुड़ जाते हैं तो निश्चित रूप से बॉलीवुड और करण जौहर के लिए यह फायदेमंद साबित होगा। 
ये भी पढ़ें
क्या बनेगा सेक्रेड गेम्स 3? नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया खुलासा