सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kapil sharma give challenge to akshay kumar to shoot at 4am video viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (11:15 IST)

कपिल शर्मा ने दिया अक्षय कुमार को खुला चैंलेंज, बोले- हिम्मत है तो आओ...

कपिल शर्मा ने दिया अक्षय कुमार को खुला चैंलेंज, बोले- हिम्मत है तो आओ... - kapil sharma give challenge to akshay kumar to shoot at 4am video viral
बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर में से एक अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में बिजी हैं। अक्षय कुमार अपनी अधिकतर फिल्मों का प्रमोशन करने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में जरूर पहुंचते हैं। इस बार कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को एक खुला चैलेंज दिया है।

 
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी पूरी टीम के साथ बैठे हैं, जिसमें, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर मौजूद हैं। कपिल ने सुबह 3 बजे यह वीडियो बनाकर अक्षय कुमार को सुबह 4 बजे शूट पर आने का चैलेंज दिया है।
 
वीडियो में कपिल शर्मा कह रहे हैं, 'गुड मार्निंग सबको, सुबह के 3 बजे हैं और अक्षय पाजी हमारा चैलेंज है आपको। पिछली बार आपने हमें सुबह 6 बजे उठाया था, इस बार हम 3 बजे जाग रहे हैं, हिम्मत है तो आओ 4 बजे शूट के लिए। हम लोग जाग रहे हैं। तो ये थी हमारी गुड न्यूज।'
 
वहीं वीडियो में भारती सिंह कहती हैं, 'आप आओ अक्षय पाजी, नारियल पानी तैयार है।' कपिल शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है, और इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।
 
बता दें, फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा शो पर सुबह का शूट रखवाया था। अब इस बार खुद कपिल शर्मा और उनकी टीम अक्षय को 4 बजे शूट करने का चैलेंज दे रही हैं।
ये भी पढ़ें
इस वजह से नए निर्देशकों के साथ काम करते हैं अक्षय कुमार