कल्पना राघवेंद्र ने बताया क्यों खाई थीं नींद की गोलियां, घर में मिली थी बेहोश
फेमस तेलुगु सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी कल्पना राघवेंद्र को लेकर बीते दिनों खबर आई थी कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की है। कल्पना अपने घर में बेहोश मिली थीं। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कल्पना ने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया था।
कल्पना राघवेंद्र के आत्महत्या करने की कोशिश की खबरों पर उनकी बेटी ने सफाई दी थी। कल्पना की बेटी ने बताया था कि उनकी मां वर्तमान में एलएलबी और पीएचडी कर रही है। इस कारण उन्हें अनिद्रा की समस्या हो गई, जिसके लिए डॉक्टरों ने उसे दवाइयां दी थीं। सामान्य तनाव के कारण गलती से दवा का ओवरडोज ले लिया था, जिसके कारण यह घटना हुई।
वहीं अब अस्पताल में भर्ती कल्पना राघवेंद्र ने आत्महत्या की कोशिश की बात को नकार दिया है। कल्पना ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं किया। उन्हें नींद नहीं आ रही थी, जिसके लिए उन्होंने नींद की गोलियां खाई थीं।
खबरों के अनुसार कल्पना ने कहा, मैंने आठ गोलियां खाई थी लेकिन फिर भी सो नहीं पा रही थी। फिर मैंने 10 गोलियां खा ली और बेहोश हो गई। मुझे नहीं पता उसके बाद क्या हुआ था।
बता दें कि खबर आई थी कि कल्पना ने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देनी की कोशिश की थी। अभिनेत्री के घर का दरवाजा दो दिन से बंद था। इसके बाद अपार्टमेंट की सिक्योरिटी ने पड़ोसियों को बताया। उनके पड़ोसियों ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद उचित कार्यवाही की गई।
पुलिस ने जबरन दरवाजा खोला तो कल्पना बेहोशी की हालत में पाई गईं। घटना के समय कल्पना के पति चेन्नई में थे। खबर सुनते ही वे हैदराबाद पहुंचे। कल्पना मशहूर पार्श्व गायक टीएस राघवेंद्र की बेटी हैं। कल्पना ने अपने करियर में कई भाषाओं में 1,500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं।