• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kaabil, Raees, Trailer
Written By

'काबिल' के लिए 'रईस' बना मुसीबत... बदलेगी काबिल की रिलीज डेट?

'काबिल' के लिए 'रईस' बना मुसीबत... बदलेगी काबिल की रिलीज डेट? - Kaabil, Raees, Trailer
काबिल के पीछे रईस हाथ धोकर नहीं बल्कि नहा कर पीछे पड़ा हुआ है। पहले काबिल ने बताया कि वह 26 जनवरी को आ रहा है तो पीछे-पीछे रईस भी आ गया कि हम भी 26 को आएंगे। फिर काबिल ने फैसला कर दिया कि वह 25 जनवरी की शाम को 6 बजे से ही दर्शकों को दिखाई देगा। रईस ने कह दिया कि हम 25 जनवरी की सुबह से ही आ जाएंगे। अब काबिल को भी 25 को आना पड़ रहा है। 

 
काबिल ने पहले ट्रेलर जारी किया जो पसंद भी किया गया। अब रईस का ट्रेलर जारी हुआ है और जिस तरह से इस ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है उससे काबिल का चिंतित होना स्वाभाविक है। रईस के ट्रेलर को इतनी तेजी से व्यूज़ मिले हैं कि रिकॉर्ड बन गया। यही नहीं ट्विटर पर नंबर वन पोजीशन पर यह ट्रेंड भी कर रहा था। 
 
काबिल के ट्रेलर से भी जोरदार धमाका रहा रईस के ट्रेलर का धमाका। रिलीज डेट से लेकर तो ट्रेलर तक हर जगह काबिल के लिए रईस मुसीबत बना रहा है। रितिक और शाहरुख दोनों ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं और एक हिट फिल्म की दोनों को जरूरत है। 
 
रईस को लेकर जिस तरह से माहौल बना है उसे देखते हुए क्या काबिल की रिलीज डेट आगे-पीछे होगी? यह प्रश्न फिल्म इंडस्ट्री में सभी की जुबां पर है। 
ये भी पढ़ें
दंगल को लेकर आमिर खान चिंतित!