• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Justin Bieber, Varun Dhawan, Alia Bhatt, Siddharth Malhotra
Written By

जस्टिन बीबर के साथ आलिया-वरुण और सिद्धार्थ करेंगे परफॉर्म

जस्टिन बीबर
मई 10 को मुंबई स्थित डीवाय पाटिल स्टेडियम में धमाल मचने वाला है। म्युजिशियन और यूथ आइकॉन जस्टिन बीबर अपने बीबर परपज़ टूर के अंतर्गत मुंबई में परफॉर्म करने वाले हैं। इसमें बॉलीवुड ग्लैमर को भी जोड़ा जा रहा है। 
खबर है कि स्टुडेंट ऑफ द ईयर की टीम, वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा, मिलकर इस कॉन्सर्ट में एक मजेदार एक्ट पेश करने वाले हैं। इस एक्ट के बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिया जा रहा है और इन कलाकारों को इस बारे में चुप रहने का बोला गया है। संभव है कि तीनों डांस के अलावा और भी कुछ करेंगे। वरुण धवन ने कहा है कि वे बीबर के प्रशंसक हैं और इस कंसर्ट में जरूर जाएंगे। 
 
इस टूर से जुड़े लोगों का कहना है कि इस कंसर्ट में कई ए-लिस्ट बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ जुड़ेंगे। जस्टिन बीबर अपने पॉपुलर ट्रेक्स 'बेबी' और 'बॉयफ्रेंड' पर परफॉर्म करेंगे। 
ये भी पढ़ें
बीएमसी चुनाव में वोट डालने पहुंचे सितारे... (फोटो)