शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. juhi chawla files suit against 5g networks in india enviroment protection
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (13:48 IST)

जूही चावला को सताई पर्यावरण की चिंता, 5जी नेटवर्क के खिलाफ दायर की याचिका

जूही चावला को सताई पर्यावरण की चिंता, 5जी नेटवर्क के खिलाफ दायर की याचिका  | juhi chawla files suit against 5g networks in india enviroment protection
बॉलीवुड एक्ट्रेस पर्यावरण की सुरक्षा के लिए काफी सजग रहती हैं। वह पर्यावरण को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं। दूरसंचार कंपनियां देश में वायरलेस 5G नेटवर्क शुरू करने की तैयारी में है। जिसका पर्यावरण और लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। 

 
ऐसे में जूही चावला ने पर्यावरण और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में 5जी नेटवर्क की प्लानिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसको लेकर पहली सुनवाई आज होने वाली है। जूही चावला की ओर से दाखिल इस याचिका में मांग की है कि 5G टेक्नोलॉजी को लागू किये जाने से पहले इससे जुड़े तमाम तरह के अध्ययनों पर बारीकी से गौर किया जाए।
 
एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने कहा, हम 5जी नेटवर्क के संचालन के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से देश में तकनीकी प्रगति की जा रही है इसपर ध्यान दे रहे हैं। एक तरफ जहां इससे होने वाले फायदों का लोग आनंद उठा रहे हैं वहीं हमारी अपनी रिसर्च स्टडी में पाया गया है कि वायरफ्री गैजेट और नेटवर्क सेल टावर आरएफ रेडिएशन देते हैं जो स्वास्थ के खिलाफ हानिकारक है।
 
वहीं जूही चावला के प्रवक्ता ने कहा ‍कि यह केस इसलिए दर्ज किया गया है ताकि कोर्ट की नजर इस मुद्दे पर डाली जाए। ताकि वह हमे बता सकें कि 5जी तकनीक इंसान, जानवर, पक्षियों सभी के लिए सुरक्षित है। वह इस पर रिसर्च करवाएं और बताएं कि 5जी तकनीक का भारत में आना सुरक्षित होगा कि नहीं। नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए वह इस बारे में अपना फैसला सुनाएं।
 
ये भी पढ़ें
विद्या बालन की 'शेरनी' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर