• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Judwaa 2, Varun Dhawan, Parineeti Chopra, Ileana D'Cruz, David Dhawan
Written By

जुड़वां 2...वरुण के अपोजिट दो हीरोइन

जुड़वां 2
जुड़वां का सीक्वल 'जुड़वां 2' नाम से बनाने की घोषणा बहुत पहले हो चुकी है। डेविड धवन को निर्देशक और उनके बेटे वरूण धवन को हीरो के रूप में चुना जा चुका है। हीरोइन के नाम की घोषणा नहीं हुई थी। काफी नाम पर सोच विचार किया गया। कुछ हीरोइनों ने इस फिल्म को पाने की कोशिश की। आखिरकार हीरोइन के नाम तय हो गए हैं। हालांकि निर्माता की ओर से इनके नाम नहीं बताए गए हैं, लेकिन सूत्रों ने पक्की खबर दी है। परिणीति चोपड़ा और इलियाना डीक्रूज को लीड एक्ट्रेस होंगी और वरूण के अपोजिट नजर आएंगी। डेविड धवन के निर्देशन में वरूण धवन दूसरी फिल्म करेंगे। 2014 में दोनों 'मैं तेरा हीरो' साथ कर चुके हैं जिसमें इलियाना भी थीं। परिणीति भी 'ढिशूम' के एक गीत में वरूण के साथ नजर आ चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान ने इस एक्ट्रेस को दिखा दी 'दंगल'