शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Dangal, Shabana Azmi
Written By

आमिर खान ने इस एक्ट्रेस को दिखा दी 'दंगल'

आमिर खान ने इस एक्ट्रेस को दिखा दी 'दंगल' - Aamir Khan, Dangal, Shabana Azmi
आमिर खान अभिनीत फिल्म 'दंगल' इस वर्ष क्रिसमस पर रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर पहलवान बने हैं।

बॉली वुड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अपने कैरेक्टर को वास्तविक बनाने के लिए आमिर ने अपना वजन सौ किलोग्राम के लगभग कर लिया था। हाल ही में आमिर ने यह फिल्म एक एक्ट्रेस को दिखाई। 
कौन है ये एक्ट्रेस... अगले पेज पर
 
 

18 सितम्बर को शबाना आजमी का जन्मदिन था। शबाना को बतौर बर्थडे गिफ्ट के आमिर ने 'दंगल' दिखाई। दंगल देख शबाना बेहद खुश हुई और उन्होंने इसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट बताया। शबाना ने 19 सितम्बर को ट्वीट किया और आमिर, नितेश तिवारी, किरण राव को बधाई दी।