• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez Neha Dhupia
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2015 (16:03 IST)

कैमरे के सामने जैकलीन-नेहा की दोस्ती! (फोटो)

जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस और नेहा धूपिया इतनी अच्छी सहेलियां हैं इसका पता हाल ही में चला है। एक ट्रेवल अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान दोनों ऐसे पेश आ रही थीं मानो बरसों से एक-दूसरे को जानती हो। कैमरे के आगे उन्होंने हाथों में हाथ डाले ढेर सारे पोज़ दिए।

अब ये दोस्ती सिर्फ कैमरे को दिखाने के लिए ही थी या नहीं, इसका जवाब तो दोनों के पास ही होगा। वैसे बॉलीवुड में कहा जाता है कि दो हीरोइनें कभी भी आपस में अच्छी दोस्त नहीं हो सकती हैं। यह बात सच है या झूठ इसका अंदाजा आप फोटो देख कर लगाइए। 
(सभी चित्र : Francis Mascarenhas / Indus Images)
 
जैकलीन फर्नांडिस और नेहा धूपिया
जैकलीन फर्नांडिस और नेहा धूपिया
जैकलीन फर्नांडिस और नेहा धूपिया
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस और नेहा धूपिया
जैकलीन फर्नांडिस और नेहा धूपिया
जैकलीन फर्नांडिस और नेहा धूपिया
नेहा धूपिया