मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. iulia vantur accepts she is in love
Written By

क्या सलमान इस सुंदरी के दिल में छिपे बैठे हैं?

क्या सलमान इस सुंदरी के दिल में छिपे बैठे हैं? - iulia vantur accepts she is in love
यूलिया वंतूर, सलमान खान की खबरों के मुताबिक गर्लफ्रेंड से कहीं अधिक हैं। एक अवार्ड शो में उनकी पर्फोर्मेंस के अलावा, उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ एक एलबम में गाने के लिए भी जोड़ी बना ली है। जिसका टाइटल "आप से मौसिकी"। 

 
निश्चिततौर पर वह इस बात को साबित करने में जुटी हैं कि वह सलमान खान से कनेक्शन के अलावा भी बहुत कुछ हैं। रोमानिया की यह सुंदरी अच्छी गायिका हैं। यूलिया  जल्दी ही कई टेलीविजन शो पर दिखाई देंगी जहां वह अपनी एलबम का प्रचार करती नजर आएंगी। 
 
सबसे पहले वह कपिल शर्मा के शो में नजर आईं, जो भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले शोज़ में शामिल है। शो पर यूलिया  ने स्वीकारा कि उन्हें प्यार है। जब ऑडियंस में से एक महिला ने उनसे सवाल किया कि क्या वह उनके बेटे से शादी करेंगी तो यूलिया ने जवाब दिया कि उनका दिल तो किसी और के पास है। 
 
जब उनसे पूछा गया कि यह कौन इंसान है, तो उनका जवाब था कि वह उनके दिल में छुपा बैठा है। यह कोई भी हो परंतु लोग तो यही सोच रहे हैं कि वह बॉलीवुड के दबंग की बात कर रही थीं। हकीकत सिर्फ यूलिया  को ही पता है।