शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Is Sakina dead in Gadar 2 Ameesha Patel breaks silence
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 30 जून 2023 (15:52 IST)

क्या 'गदर 2' में हो जाएगी सकीना की मौत? अमीषा पटेल ने उठाया फिल्म के बड़े राज से पर्दा

क्या 'गदर 2' में हो जाएगी सकीना की मौत? अमीषा पटेल ने उठाया फिल्म के बड़े राज से पर्दा | Is Sakina dead in Gadar 2 Ameesha Patel breaks silence
Gadar 2 Ameesha Patel: 'गदर : एक प्रेम कथा' की रिलीज के 22 साल बाद निर्देशन अनिल शर्मा इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' लेकर आ रहे हैं। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल फिर साथ नजर आने वाले हैं। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
हाल ही में इस फिल्म का गाना 'उड़ जा काले कावा' रिलीज किया गया है। गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है। वहीं गाने के आखिर में कुछ ऐसा दिखाया गया है, जिसके बाद फैंस थोड़े चिंतित हो गए हैं।
 
दरअसल, गाने में दिखाया गया है कि सनी देओल एक कब्र के पास बैठे रो रहे हैं। इसके बाद से लोग कयास लगा रहे हैं कि 'गदर 2' में सकीना की मौत हो जाएगी। वहीं अब अमीषा पटेल ने इस राज से पर्दा उठा दिया है कि क्या 'गदर 2' में सकीना की मौत हो जाएगी।
 
अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सनी देओल एक कब्र के पास बैठे रोते दिख रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'हाय मेरे सभी प्यारे फैंस। आप में से बहुत से लोग गदर 2 के इस शॉट को लेकर यह सोचकर चिंतित हो गए हैं कि सकीना ही मर गई है!! खैर ऐसा नहीं है!! यह कौन है मैं नहीं कह सकती लेकिन यह सकीना नहीं है। तो कृपया चिंता न करें। आप सभी को प्यार।'
 
अमीषा के इस पोस्ट के बाद यह तो साफ हो गया है कि फिल्म में सकीना की मौत नहीं होगी। 'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और लव सिन्हा नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी तारा सिंह और उनकी पत्नी सकीना के इर्द-गिर्द घूमेगी। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
पांच गुना हंसी के लिए हो जाइए तैयार, अक्षय कुमार ने 'हाउसफुल 5' की रिलीज डेट से उठाया पर्दा