RRR के डायरेक्टर एसएस राजामौली से नाराज हैं आलिया भट्ट, डिलीट की पोस्ट
आलिया भट्ट तभी कोई फिल्म के लिए हां कहती हैं जब उन्हें रोल में दम नजर आता है। वैसे भी आलिया को साइन करने वालों की लाइन लगी है क्योंकि वे हिट फिल्में भी दे रही हैं और एक्टिंग की शानदार कर रही हैं, इसलिए आलिया सोच-समझ कर फिल्में करती हैं।
हाल ही में आलिया एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में नजर आईं। फिल्म के प्रमोशन में भी उन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। फिल्म में दर्शकों ने जब आलिया का रोल देखा तो उन्हें निराशा हाथ लगी। बेहद छोटा और महत्वहीन रोल में आलिया नजर आईं।
यकीन नहीं हुआ कि आलिया ने यह फिल्म की है। सवाल खड़े हो गए कि आलिया ने इस फिल्म के लिए हां की ही क्यों? क्या इसलिए कि वे राजामौली की फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं? लेकिन इसके लिए चंद सीन करने के लिए वे राजी हो गईं?
खबरें आ रही हैं कि राजामौली से आलिया नाराज हैं। वजह है कि आलिया को स्क्रीन टाइम कम मिला। कहने वाले कह रहे हैं कि आलिया के रोल के साथ कांट-छांट कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि फिल्म आरआरआर को लेकर सोशल मीडिया पर आलिया ने एक पोस्ट डाली थी जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया है। साथ ही राजामौली को भी वे फॉलो नहीं कर रही हैं।
फिलहाल आलिया ने इस बारे में कुछ नहीं बोला है। वे जो चाहे वो बोले, लेकिन यह बात तो सौ फीसदी सच है कि आरआरआर में आलिया के रोल में दर्शकों को जरा मजा नहीं आया।