रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Huma Qureshi to debut in hollywood
Written By

हुमा कुरैशी को बुला रहा है हॉलीवुड

Huma Qureshi
हुमा कुरैशी हॉलीवुड में पारी शुरू करने को पूरी तरह तैयार हैं। उनकी फिल्म वायसरायस हाउस एक ब्रिटिश-इंडियन हिस्टोरिकल ड्रामा होगी जिसका निर्देशन गुरिंदर चड्ढा करेंगी। फिल्म को बर्लिनेल 2017 के लिए चुन लिया गया है और यहीं इसका वर्ल्डवाइड प्रीमियर होगा। हुमा फिल्म में आलिया की भूमिका में हैं, जो एक ट्रांस्लेटर हैं और भारत में रहे आखिरी वायसराय के लिए भाषा ट्रांस्लेट करती हैं। वायसराय की भूमिका में हूज बोनाविल नजर आएंगे और उनकी पत्नी की भूमिका में गिलियन एंडरसन होंगी। 
 
ये भी पढ़ें
जब धर्मेन्द्र ने ईसबगोल खाकर भरा था पेट