• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. huma qureshi in web series flash
Written By

डिजिटल प्लेटफॉर्म में हाथ आज़मा रही हैं हुमा कुरैशी

डिजिटल प्लेटफॉर्म में हाथ आज़मा रही हैं हुमा कुरैशी - huma qureshi in web series flash
हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड में कम फिल्में की लेकिन उनके किरदार हमेशा ही बेहतरीन रहे हैं। उनके इसी टैलेंट का फायदा उन्हें मिला और हुमा को रजनीकांत जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्म 'काला' मिली। इस फिल्म में हुमा की बहुत तारीफ हुई और अब वे अपने अगले प्रोजेक्ट की तरफ आगे बढ़ गई हैं। 
 
बॉलीवुड और टीवी कलाकार आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतर रहे हैं। ऐसे में यह मौका हुमा को भी मिला है। खबरों के मुताबिक हुमा ने हाल ही में एक वेब सीरीज साइन की है। इसमें वे लीड एक्ट्रेस होंगी। 
 
इस वेब सीरिज़ का नाम होगा 'फ्लैश'। इस वेब सीरिज़ का ज़ोनर, कहानी कुछ भी तय नहीं हो पाया है। हालांकि सीरिज़ का निर्देशन दानिश असलम कर रहे हैं। जिन्होंने वेब सीरिज़ 'इट्स नॉट देट सिंपल' भी बनाई है, जिसमें स्वरा भास्कर लीड में थीं। अब हुमा को लेकर भी कुछ अलग ही बनाने का विचार किया जा रहा है। हुमा नए प्लेटफॉर्म पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और काफी उत्साहित हैं। 
 
हुमा ने इस नए एक्सपीरियंस के बारे में कहा कि यहां कुछ बहुत कुछ नया हो रहा है और काफी कुछ करने के लिए भी है। हालांकि हुमा ने भी सीरिज़ के बारे में ज़्यादा खुलासा नहीं किया। अब देखते हैं हुमा का नया रंग। हुमा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर जैसी कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाए हैं। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख की बेटी सुहाना की लड़के के साथ फोटो हो रही है वायरल