सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh Khan, Amitabh Bachchan, Badla, Sujoy Ghosh, Taapsee Pannu
Written By

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन मिल कर लेंगे 'बदला'

शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन मिल कर लेंगे 'बदला' - Shahrukh Khan, Amitabh Bachchan, Badla, Sujoy Ghosh, Taapsee Pannu
हाल ही में खबर आई है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और बादशाह शाहरुख खान साथ नज़र आने वाले हैं। ऐसा हालांकि कई बार हो चुका है जब फैंस ने दोनों को साथ देखा है लेकिन इस बार वे एक फिल्म में साथ करेंगे। 
 
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान वैसे कई अवॉर्ड फंक्शंस, इवेंट्स और फिल्मों मे साथ नज़र आ चुके हैं। इस बार भी दोनों एक फिल्म के लिए साथ काम करने वाले हैं और और हमेशा की तरह यह दोनों की फिल्म बड़ी होगी। अमिताभ और शाहरुख, निर्माता सुजॉय घोष की अगली क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'बदला' में साथ होंगे। फिल्म में तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं। 
 
पहले खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फिल्म 'पिंक' के बाद दोबारा साथ काम करने वाले हैं। यह फिल्म 'बदला' के लिए ही था। अब खबर है कि फिल्म के लिए शाहरुख भी साथ दे रहे हैं। बता दें कि शाहरुख फिल्म में कोई रोल नहीं निभा रहे, बल्कि वे फिल्म से प्रोड्युसर के रुप में जुड़े हैं। तापसी-अमिताभ और अमिताभ-शाहरुख पहले एक-साथ काम कर चुके हैं लेकिन यह तापसी और शाहरुख की साथ में पहली फिल्म होगी। 
 
इस बारे में निर्देशक सुजॉय घोष ने कहा कि जब आपको अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता मिलते हैं, तो आप आधी लड़ाई तो ऐसे ही जीत जाते हैं क्योंकि वह हर निर्देशक की पसंद हैं और मैं उन्हें निर्देशित करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इसके साथ ही में तापसी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। इसके अलावा मेरा उत्साह अब दोगुना हो गया है कि फिल्म एसआरके द्वारा बनाई जा रही है। मुझे इससे बेहतर टीम नहीं मिल सकती। 
 
सुजॉय घोष ने पहले अमिताभ को फिल्म 'अलादीन' और 'तीन' में भी निर्देशित किया है। अमिताभ और शाहरुख ने 'मोहब्बतें' ' कभी खुशी कभी गम'और 'भूतनाथ' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों करीब 10 वर्षों बाद साथ काम कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
अक्षय की फिल्म मुसीबत में, 100 करोड़ रुपये बजट बढ़ा