गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. himansh kohli family tests positive for covid 19
Written By
Last Modified: रविवार, 30 अगस्त 2020 (16:26 IST)

हिमांश कोहली के घर कोरोना ने दी दस्तक, परिवार के सदस्यों की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हिमांश कोहली के घर कोरोना ने दी दस्तक, परिवार के सदस्यों की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव - himansh kohli family tests positive for covid 19
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब एक्टर हिमांश कोहली के घर भी कोरोना पहुंच गया है। हिमांश ने बताया ‍कि उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है। उन्होंने अपने प्रशंसकों से दुआओं की अपील की।

 
हिमांश कोहली ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'पिछले दो-तीन दिनों से मेरी मां, पापा और बहन दिशा को वायरल इन्फेक्शन के लक्षण नजर आ रहे थे। ऐसे में हाल ही में हम सबने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिससे पता चला कि मां, पापा और दिशा कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।'
 
हिमांश कोहली ने आगे लिखा, 'हम सभी होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। सभी सावधानी बरती जा रही है। गवर्नमेंट अथॉरिटी को भी मदद और सलाह के लिए सूचना दे दी गई है। उन लोगों को सलाम जो हमे सुरक्षित रखने के लिए बहुत मेहनत से काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम इससे जल्द ही बाहर आ जाएंगे। आपके प्यार और प्रार्थना की जरूरत है।'
 
इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा- मैं अपने और अपने पूरे परिवार कि देखभाल कर रहा हूं। इस बीच आप भी अपने परिवार की देखभाल करें। जरा सी भी लापरवाही बहुत खतरनाक हो सकती है। मगर डरने की जरूरत नहीं है। सही रहिये और स्वस्थ दिमाग से परेशानियों का सामना करिए।
 
हिमांश ने साल 2011 में टीवी शो 'हमसे है लाइफ' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2014 में उन्होंने फिल्म 'यारियां' की। इससे उन्हें पहचान मिली। 2017 में फिल्म 'रांची डायरीज' के दौरान उनकी और नेहा की मुलाकात हुई थी। दोनों एक साल तक रिलेशनशिप में थे।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान ने पूरा किया अपना वादा, बाढ़ पीड़ित गांव में बनवा रहे 70 घर