शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gauri khan shares photo abram khan reading karan johar book
Written By
Last Updated : रविवार, 8 नवंबर 2020 (16:43 IST)

करण जौहर की बुक पढ़ते नजर आए अबराम, मां गौरी खान तस्वीर शेयर कर बोलीं- तुम बड़े हो गए हो

करण जौहर की बुक पढ़ते नजर आए अबराम, मां गौरी खान तस्वीर शेयर कर बोलीं- तुम बड़े हो गए हो - gauri khan shares photo abram khan reading karan johar book
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर बेटे अबराम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अबराम अपनी मां के साथ करण जौहर की किताब पढ़ते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीरें गौरी खान के मुंबई स्थित घर की है जिसमें वह बालकनी में बेटे के साथ बैठी नजर आ रही हैं।

 
पहली तस्वीर में गौरी और अबराम नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर उस बुक की है, जो दोनों पढ़ रहे हैं। तस्वीर में अबराम ऑरेंज कलर की टीशर्ट में बुक को पढ़ते दिख रहे हैं। वहीं, गौरी ने व्हाइट और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है।
 
तस्वीरें फोटोज शेयर करते हुए गौरी ने लिखा, 'तुम बड़े हो गए हो। अबराम खुद से ही बुक को पढ़ रहा है। करण जौहर को बुक के लिए बधाई। 'द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव' बुक ऑनलाइन प्री-ऑर्डर करें।'
 
दरअसल, अबराम और गौरी जिस बुक को पढ़ रहे हैं, उसका नाम 'द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव' है। इस बुक को करण जौहर ने लिखा है, जोकि बच्चों के लिए है। 
 
गौरी खान की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान, गौरी, अबराम और परिवार के बाकी सदस्य हाल ही में दुबई से वापस लौटे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
क्या प्रेग्नेंट हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी? इशिता दत्ता ने बताया सच