बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gabbars daughter ahlam khan too to work in films
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (14:29 IST)

बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं गब्बर सिंह की बेटी, फिल्म इंडस्ट्री में करेंगी एंट्री

बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं गब्बर सिंह की बेटी, फिल्म इंडस्ट्री में करेंगी एंट्री - gabbars daughter ahlam khan too to work in films
अमजद खान को आज भी शोले में गब्बर सिंह की उनकी प्रतिष्ठित भूमिका के लिए याद किया जाता है। वे 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे हैं। फिल्म शोले में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर उन्होंने इतिहास रच दिया था। लेकिन हम गब्बर सिंह की नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत बेटी की बात कर रहे हैं।

 
खबरें है कि अमजद खान की बेटी अहलम खान फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। अहलम अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत करना चाहती हैं। अहलम खान, काफी ख़ूबसूरत और स्टाइलिश भी हैं। 
 
इतना ही नहीं अहलम, देशपांडे के नाटक मिस ब्यूटीफुल पर आधारित फिल्म मिस सुंदरी में किरदार करने वाली हैं। अहलम काफी समय से रंगमंच से भी जुड़ी रही हैं। 
 
अहलम खान शादीशुदा हैं और उन्होंने 2011 में जफर कराचीवाला से शादी रचाई थी। अमजद खान के दो बेटे भी हैं इनमें से एक शादाब खान बॉलीवुड में एक्टर भी रह चुके हैं लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए थे।