गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Fukrey 3 all set to go on floors after coronavirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2020 (14:50 IST)

कोरोना लॉकडाउन के बीच मेकर्स ने की ‘फुकरे 3’ की तैयारी, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

कोरोना लॉकडाउन के बीच मेकर्स ने की ‘फुकरे 3’ की तैयारी, जानें कब शुरू होगी शूटिंग - Fukrey 3 all set to go on floors after coronavirus
कोरोना वायरस के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट फिलहाल टाल दी गई है। इस बीच खबर है कि 2013 की स्लीपर हिट ‘फुकरे’ का तीसरा पार्ट बनाने की तैयारी चल रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और फिल्ममेकर्स ने सभी मुख्य कलाकारों से अपनी डेट्स ब्लॉक करने के लिए कह दिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बनने वाली अगली फिल्म ‘फुकरे 3’ पर बारीकी से निगरानी रख रहे हैं और फिल्म के स्टार कास्ट से इसी साल के अक्टूबर महीने की अपनी डेट्स ब्लॉक करने के लिए कहा है।

बता दें कि फुकरे फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट ‘फुकरे रिटर्न्स’ 2017 में रिलीज हुआ था। दोनों फिल्मों में पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे। मृगदीप सिंह लांबा ने दोनों फिल्मों का निर्देशन किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फुकरे 3’ की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और कोरोना वायरस की स्थिति समाप्त होने के बाद निर्माता प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करने के लिए फैंस से किया आग्रह, शेयर किया वीडियो