शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film thank god song manike released
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (11:52 IST)

'थैंक गॉड' का पहला गाना 'मनिके' रिलीज, नोरा फतेही और सिद्धार्थ मल्होत्रा की दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री

'थैंक गॉड' का पहला गाना 'मनिके' रिलीज, नोरा फतेही और सिद्धार्थ मल्होत्रा की दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री | film thank god song manike released
अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब इस फिल्म का पहला गाना 'मणिके' रिलीज हो गया है। 

 
इस गाने में नोरा फतेही और सिद्धार्थ मल्होत्रा की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आ रही है। नोर फतेही के हॉट अवतार ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। 
 
इस गाने को टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो में नोरा किलर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। मणिके गाने को योहानी, जुबिन नौटियाल और सूरिया रंगनाथन ने अपनी आवाज दी है। 
 
गाने के बोल रश्मि विराग, दुलान एआरएक्स ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक तनिष्क बगाची और चमथ संगीत ने दिया है। यह गाना 2021 में वायरल हुए गाने 'मनिके मांगे हिते' का रीक्रिएटेड वर्जन है। 
 
इस फिल्म में अजय देवगन 'चित्रगुप्त' के किरदार में नजर आएंगे। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा अयान के किरदार में दिखाई देंगे। थैंक गॉड 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
क्या मुनव्वर फारूकी और नजीला का हुआ ब्रेकअप? कॉमेडियन ने बताई सच्चाई