फरहान अख्तर आईएमए में जाकर डूब गए यादों में
हाल ही में फरहान अख्तर लाइव शो के सिलसिले में देहरादून गए थे। वहां वे आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडेमी) भी गए। आईएमए में जाते ही फरहान पुरानी यादों में डूब गए।
फरहान ने रितिक रोशन को लेकर लक्ष्य फिल्म बनाई थी। तब वे यहां पर रिसर्च और कामकाज को समझने के लिए आए थे क्योंकि फिल्म में रितिक की मिलिट्री ट्रेनिंग को फोकस किया गया था।
13 वर्ष बाद फरहान आईएमए गए थे। फरहान को इस दौरान कई बातें और घटनाएं ताजा हो गईं। फरहान ने कुछ शॉट्स वास्तविक आर्मी ऑफिसर्स पर भी फिल्माए थे। जिन्हें वे करीब से जान सके और यह बात फिल्म में काम भी आई।