गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Eternals box office collection in India
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 नवंबर 2021 (17:06 IST)

इटर्नल्स ने सूर्यवंशी और अन्नाथे से टक्कर के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इतने कमाए

इटर्नल्स ने सूर्यवंशी और अन्नाथे से टक्कर के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इतने कमाए | Eternals box office collection in India
सूर्यवंशी के मुकाबले जब इटर्नल्स को रिलीज करने का फैसला लिया गया तो यह माना गया कि दोनों फिल्में एक-दूसरे का बहुत ज्यादा बिजनेस प्रभावित नहीं करेंगी क्योंकि दोनों फिल्मों का दर्शक वर्ग अलग-अलग है और यह बात लगभग सही साबित हुई। 
 
इटर्नल्स को जहां उत्तर भारत में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' से मुकाबला करना पड़ा तो दक्षिण भारत में रजनीकांत की 'अन्नाथे' से टक्कर लेनी पड़ी। 
 
इस फिल्म ने पहले दिन 7.35 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 6.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म 19.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही जो कि सभी भाषाओं में रिलीज का कलेक्शन है। 
 
मार्वल ब्रैंड भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और इटर्नल्स के कलेक्शन इस बात को दर्शाते भी हैं। फिल्म ने बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्सेस में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। 
ये भी पढ़ें
सूर्यवंशी को बॉक्स ऑफिस पर मिली कामयाबी, कैटरीना कैफ के हाथ लगी खुशी की चाबी