मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Esha Deol, Bharat Takhtani, Radhya, Hema Maini
Written By

ईशा देओल ने अपनी बिटिया का यह प्यारा नाम रखा

ईशा देओल
ईशा देओल ने 20 अक्टोबर की रात एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। नानी हेमा मालिनी सहित पूरा परिवार बेटी के  घर आने की तैयारी में लगा हुआ था। अस्पताल से घर आने के बाद ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने अपनी बेटी का नाम 'राध्या' रखा है। 
 
इस खूबसूरत नाम का मतलब होता है आराधना करना। ईशा-भरत का कहना है कि नाम तो पहले ही तय हो गया था बस अनाउंस करना था। 
 
ईशा देओल पहले बच्चे की मां बनी हैं। हेमा मालिनी-धर्मेन्द्र ने बच्ची के कमरे को नेचर थीम पर सजाया है। राध्या नाम अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी 'आराध्या' से मिलता-जुलता है। 
ये भी पढ़ें
राहुल और हार्दिक पटेल की 'गुप्त मीटिंग'