रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Emraan Hashmi, Ajay Devgn, Baadshaho, Guide
Written By

धोती पर टी-शर्ट पहनने वाले गाइड से प्रेरित होकर इमरान हाशमी ने निभाया किरदार

धोती पर टी-शर्ट पहनने वाले गाइड से प्रेरित होकर इमरान हाशमी ने निभाया किरदार - Emraan Hashmi, Ajay Devgn, Baadshaho, Guide
इमरान हाशमी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एक इश्कबाज हीरो के रूप में की थी। तब से लेकर अब तक इमरान ने मोस्ट रोमांटिक हीरो की पहचान बनाई है। अब जब जल्द ही उनकी फिल्म 'बादशाहो' रिलीज होने वाली है तो इमरान ने फिल्म में अपने रोल को लेकर बात की। 
 
इमरान के मुताबिक यह फिल्म उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस फिल्म के माध्यम से वे यह साबित कर सकते हैं कि वे अब भी एक विश्वसनीय स्टार के रूप में मौजूद हैं। दर्शक फिल्म के ट्रेलर में उनकी एक्टिंग को पसंद कर रहे हैं। 
 
फिल्म में इमरान 70 के दशक वाले राजस्थान के एक गाइड के रूप में हैं। इस बारे में इमरान ने बताया कि इस रोल की तैयारी करते वक्त मैं एक गाइड से मिला था जिससे मुझे काफी प्रेरणा मिली। ये गाइड काफी भाषाएं बोलता है, मजेदार कपड़े पहनता है और उसने टैटू भी बनवा रखा है। वो धोती पर टी-शर्ट भी पगड़ी के साथ पहनता है। इमरान ने इस रोल को उस गाइड के तौर पर ही रखकर काम किया। गाइड ने टीम की एसेसरीज को लेकर भी काफी मदद की, जो 70 के दशक में चलती थी। 
 
'बादशाहो' में इमरान के अलावा अजय देवगन, ईशा गुप्ता, इलियाना डी क्रूज, विद्युत जमवाल और संजय मिश्रा भी मुख्य किरदार के रूप में हैं। फिल्म मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित है, जो कि 1 सितंबर को रिलीज होने वाली है।