गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drashti dhami digital ott debut with the empire first look out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (14:32 IST)

'द एम्पायर' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं दृष्टि धामी, फर्स्ट लुक आया सामने

'द एम्पायर' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहीं दृष्टि धामी, फर्स्ट लुक आया सामने - drashti dhami digital ott debut with the empire first look out
निखिल आडवाणी की वेब सीरीज 'द एम्पायर' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज एक साहसिक योद्धा राजा की कहानी है। सीरीज में योद्धा का किरदार कुणाल कपूर निभा रहे हैं। वही इस सीरीज से दृष्टि धामी भी डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।

 
बीते दिनों इस सीरीज से कुणाल कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया था। अब दृष्टि धामी का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है। खूबसूरत एवं प्रतिभाशाली, दृष्टि धामी अपने अभिनय के करियर में पहली बार योद्धा राजकुमारी के रूप में डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। 
 
अपने डिजिटल डेब्यू में अपने लुक के बारे में दृष्टि धामी ने कहा, मैंने पिछले सालों में टेलीविज़न पर विविध तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन इस तरह का किरदार मैं पहली बार निभा रही हूं। द एम्पायर में शाहीपन है, लेकिन साथ ही इसके लिए उसने एक वॉरियर के आकार में खुद को ढाला भी है। लुक का हर परीक्षण रोमांचक अनुभव लेकर आया, जिससे मुझे इस किरदार को बेहतर रूप में समझने में मदद मिली।
 
मिताक्षरा कुमार द्वारा सहनिर्देशित एवं मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी (एमे एंटरटेनमेंट) द्वारा निर्मित, द एम्पायर  व्यूईंग का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगी और यह जल्द ही डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
गुजरात के 10 बेहतरीन पर्यटन स्थल, सैर-सपाटे के लिए जरूर जाएं