गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Don 3, Shah Rukh Khan, Farhan Akhtar
Written By

डॉन 3... क्या डॉन 3... न कोई कहानी और न कोई प्लॉट

डॉन 3... क्या डॉन 3... न कोई कहानी और न कोई प्लॉट - Don 3, Shah Rukh Khan, Farhan Akhtar
पिछले कुछ समय से लगातार 'डॉन 3' को लेकर चर्चा है। इसमें हीरोइन कौन होगी? प्रियंका चोपड़ा को बाहर कर दिया है। फरहान अख्तर पुलिस ऑफिसर का रोल निभाएंगे? उन्होंने ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी है। शाहरुख को डॉन 3 की कहानी पसंद आ गई है। इस तरह की कई बातें सुनने को मिल रही हैं। 
 
फरहान के कानों तक यह बात पहुंची तो वे भड़क गए। डॉन और डॉन 2 निर्देशित करने वाले फरहान ने इन सब बातों को बकवास करार दिया है। उनके अनुसार अभी डॉन 3 का न कोई प्लॉट है और न ही कहानी। मुझे भी नहीं पता कि मैं पुलिस ऑफिसर बन रहा हूं। 


 
फरहान कहते हैं कि पता नहीं कौन इस तरह की बातें फैला रहा है। डॉन 3 बनने की बात तो दूर अभी इस बारे में सोचा भी नहीं गया है। 
 
गौरतलब है कि फरहान द्वारा निर्देशित डॉन और डॉन 2 में शाहरुख खान ने लीड रोल अदा किए अदा किए थे और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छी कामयाबी मिली थी। 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाएंगे धीर