डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने वेब सीरीज 'दहन' का किया ऐलान, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी नई वेब सीरीज 'दहन : राकन का रहस्य' का ऐलान किया है। सीरीज में सौरभ शुक्ला और टिस्का चोपड़ा नजर आने वाले हैं। वहीं इस सीरीज का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया है।
पोस्टर में सौरभ शुक्ला और टिस्का चोपड़ा का लुक वाकई दिलचस्प है। टिस्का दूर से किसी चीज को गौर से देखती है जबकि सौरभ का ध्यान भी किसी चीज से खिंच जाता है। बैकग्राउंड में एक गोल घूमती डिस्क को देख सकते हैं जिस पर विभिन्न प्रतीकात्मक उत्कीर्णन हैं। वे क्या चित्रित कर रहे हैं? 'राकन का रहस्य' के आसपास का रहस्य आखिर है क्या?
इस वेब सीरीज का ट्रेलर कल यानि 28 जुलाई को रिलीज होगा। इस सीरीज को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह एक सस्पेंस-थ्रिलर और इनवेस्टिगेटिव जॉनर की वेब सीरीज हो सकती है।