शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Director Prashant Neel said about Salaar Part 2 going to make it even bigger and better
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (17:13 IST)

'सलार पार्ट 2' को लेकर निर्देशक प्रशांत नील बोले- और भी बड़ा और बेहतर बनाने जा रहे...

'सलार पार्ट 2' को लेकर निर्देशक प्रशांत नील बोले- और भी बड़ा और बेहतर बनाने जा रहे... | Director Prashant Neel said about Salaar Part 2 going to make it even bigger and better
Prashant Neel On Salaar Part 2: 'सलार : पार्ट 1 सीजफायर' के साथ, प्रशांत नील ने असल में यह साबित कर दिया है कि उन्हें सबसे बड़ा एक्शन निर्देशक क्यों माना जाता है। शानदार एक्शन सीन्स और दोस्ती की एक बेहद खूबूसरत कहानी से भरपूर, निर्देशक ने खानसार की दुनिया को ऐसे प्रस्तुत किया है जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है।
 
इस फिल्म से दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा हुआ है और फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। दुनियाभर में 500 करोड़ के क्लबों में अपनी जगह मजबूत कर ली है। फिल्म की जबरदस्त सफलता 'सलार पार्ट 2' के प्रति बढ़ते उत्साह का सच्चा सबूत है।
 
'सलार : पार्ट 1 सीजफायर' ने दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा है और थिएटर को अगले पार्ट के लिए उत्साहित कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि प्रशांत नील ने सलार के पार्ट 2 की कहानी पूरी कर ली है और मिले फीडबैक को देखने के बाद वह इसमें कोई बदलाव नहीं करना चाहते हैं। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रशांत नील से पूछा गया कि क्या वह 'सलार पार्ट 2' की स्क्रिप्ट में कोई बदलाव करेंगे क्योंकि स्क्रिप्ट तैयार है। जिसपर उन्होंने कहा, नहीं, मैं कहानी नहीं बदलूंगा। मुझे जो फीडबैक मिला है, उसके कारण मैं इसमें थोड़ा भी बदलाव नहीं करने जा रहा हूं। 
 
प्रशांत नील ने कहा, मेरा मतलब है, वह पहले से ही एक लिखित कहानी है। मुझे कहानी के मुताबिक चलना होगा। मेरा काम है एक निर्देशक के रूप में कहानी सुनाना है जो हमने लिखी है और यह एक ऐसी कहानी है जिसे हम सभी ने पसंद किया है और स्क्रीन पर, सेल्युलाइड पर बताना चाहते हैं और ठीक यही हम करने जा रहे हैं।
 
इसके अलावा, जब प्रशांत नील से पूछा गया कि वह सलार पार्ट 2 पर काम शुरू करने की योजना कब बना रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'फिलहाल कोई योजना नहीं है। हम आगे बढ़ने से पहले सब कुछ ठीक कर लेना चाहते हैं। मेरे लिए यह कहना भी जल्दबाजी होगी। यहाँ तक की ऐसा कुछ सोचो भी।
 
इसके अलावा, जब 'सलार : पार्ट 1 सीजफायर' की रिलीज के बाद प्रभास के साथ उनकी चर्चा के बारे में पूछा गया, तो निर्देशक ने कहा, मेरा मतलब है, वह इस तरह की चीजों के साथ बहुत खुश हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी फिल्ममेकर पूरी तरह से कभी संतुष्ट होगा। इसलिए मैं तब भी संतुष्ट नहीं होऊंगा, भले ही केजीएफ 2 के साथ भी, मैंने जो किया उससे मैं संतुष्ट नहीं था। 
 
उन्होंने कहा, मेरा मतलब है, उनकी प्रतिक्रिया उत्साहपूर्ण है। हम सभी बहुत खुश हैं कि, हमें फिल्म में सही देवा मिला। और मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस नंबर हमारे लिए बहुत जरूरी हैं और सलार 2 के साथ हम यही लक्ष्य रखने जा रहे हैं। हम इसे बड़ा और बेहतर बनाने जा रहे हैं। कहानी कुछ ऐसी है। ये मैं नहीं कह रहा, लेकिन कहानी कुछ ऐसी ही है।
 
होम्बले फिल्म्स की 'सलार : पार्ट 1 सीजफायर' का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं। वहीं, फिल्म विजय किरागांदुर द्वारा निर्मीत हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
एक्टर आर्यन अरोड़ा पर हुआ जानलेवा हमला, सिर में आए 12 टांके, जानिए क्या है मामला