शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmesh yelande will judge dance deewane with madhuri dixit
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जनवरी 2021 (11:44 IST)

माधुरी दीक्षित के साथ इस डांस शो को जज करेंगे धर्मेश सर, बोले- धन्य महसूस कर रहा हूं...

Madhuri Dixit
कोरियोग्राफर धर्मेश अब रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के तीसरे सीजन में माधुरी दी‍क्षित के साथ जज के रूप में नजर आएंगे। उनका कहना है कि वह बॉलीवुड डांस दिवा माधुरी दीक्षित के साथ पैनल साझा करने के लिए रोमांचित हैं। धर्मेश शो के जजों के पैनल में माधुरी दीक्षित के अलावा तुषार कालिया के साथ दिखाई देंगे।

 
धर्मेश ने कहा, डांस दीवाने एक ऐसा शो है, जो वास्तव में डांस के जुनून के लिए जाना जाता है। सभी आयु वर्ग के लोगों को उनकी प्रतिभा को साबित करने के लिए यह एक अच्छा मंच है, जिसे मैं वास्तव में विश्वास करता हूं।
 
उन्होंने कहा, मैं मशहूर और सदाबहार डांसर और अभिनेता माधुरी दीक्षित के साथ पैनल साझा करने के लिए रोमांचित हूं। मैं इस शो में उसके साथ काम करने में धन्य महसूस करता हूं।
 
बता दें कि धर्मेश हिप-हॉप और कंटेम्पररी स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं। फराह खान ने धर्मेश को तीस मार खान फिल्म के लिए कोरियोंग्राफर हायर किया था। डांस इंडिया डांस से अपनी पहचान बनाने वाले धर्मेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म एबीसीसीडी से की थी।
 
ये भी पढ़ें
मल्टीकलर ड्रेस में समंदर किनारे हॉट पोज देती नजर आईं सारा अली खान, तस्वीरें वायरल