मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. dharmesh to choreograph a dance in abcd 3
Written By

वरुण-कैटरीना की फिल्म का एक डांस कोरियोग्राफ करेंगे धर्मेश

वरुण-कैटरीना की फिल्म का एक डांस कोरियोग्राफ करेंगे धर्मेश - dharmesh to choreograph a dance in abcd 3
कॉरियोग्राफर और अब फिल्म डायरेक्टर बन चुके रेमो डिसुज़ा ने बॉलीवुड को शानदार फिल्में दी हैं। इनमें सबसे खास है 'एबीसीडी' की फ्रैंचाईज़ी। इसके दो भाग आ चुके हैं और दर्शकों को दोनों ही बहुत पसंद आए हैं। रेमो डिसूजा के साथ उनकी एक डांस टीम हमेशा ही तैयार रहती है। इसमें राघव, धर्मेश, पुनीत जैसे कलाकार शामिल हैं। 
 
पहले भाग में प्रभु देवा और गणेश आचार्य जैसे कलाकार लीड में थे। वहीं दूसरे भाग में प्रभु देवा के साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अपनी जलवा बिखेरा था। फैंस को फिल्म के तीसरे भाग का इंतज़ार लंबे समय से था। अब खबर है कि फिल्म की तैयारी रेमो ने शुरू कर दी है। और इस बार उनकी टीम के लोग भी फिल्म में अपना योगदान करेंगे। 
 
खबर के मुताबिक रेमो इस इस बार एक गाने के डांस की कॉरियोग्राफी के लिए धर्मेश येलांडे को चुना है। धर्मेश हमेशा उनकी फिल्म में नज़र आते ही हैं। इस बार वे फिल्म का एक डांस भी कोरियोग्राफ करेंगे। 'एबीसीडी 3' फिल्म बनने वाली है। साथ ही रेमो और उनकी टीम से धर्मेश, पुनीत और शक्ति टीवी का एक डांस रियलिटी शो 'डांसप्लस 4' भी जज कर रहे हैं। इसमें ये तीनों शो की टीम्स के मेंटोर हैं। ऐसे में धर्मेश द्वारा कोरियोग्राफ की गई एक परफॉर्मेंस से खुश होकर रेमो ने धर्मेश को फिल्म का एक गाना भी कोरिग्राफ करने का मौका दिया। 

 
इस बारे में खुद रेमो ने बयान दिया है कि एक फिल्ममेकर के रूप में जब आप ऐसा कुछ देखते हैं तो एक कलाकार के लिए इज्जत कई गुणा बढ़ जाती है। जिस तरीके से धर्मेश और उनकी टीम ने उस एक्ट की संकल्पना की और उसे किया। वह अविश्वसनीय है! मैंने जो स्टेज पर देखा, वो अतुलनीय है और मैंने उन्हें मेरी अगली फिल्म में एक गाना कोरियोग्राफ करने को कहा। 
 
खबर है कि इस बार 'एबीसीडी 3' में भी वरुण धवन ही लीड में होंगे। साथ ही कैटरीना कैफ भी फिल्म में लीड होंगी और यह जोड़ी दर्शक पहली बार देखेंगे। 
ये भी पढ़ें
एक्स-वाइफ के बाद अब फरहान अख्तर को भी मिला उनका प्यार, शेयर की सेल्फी