शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dharmendra perform on his old hit song Chhalka Yeh Jaam on Sunny Deols request
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (16:48 IST)

सनी देओल के कहने पर जब धर्मेन्द्र ने कार में बैठे-बैठे किया हिट गाने पर परफॉर्म

सनी देओल के कहने पर जब धर्मेन्द्र ने कार में बैठे-बैठे किया हिट गाने पर परफॉर्म - Dharmendra perform on his old hit song Chhalka Yeh Jaam on Sunny Deols request
धर्मेन्द्र की भले ही उम्र हो चली हो, लेकिन दर्शकों के दिलों में अभी भी उनके लिए प्यार है जिसका सबूत सोशल मीडिया है। गरम-धरम सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। पुराने फोटो, किस्से, यादें शेयर करते रहते हैं जो आज के दौर के लोगों को भी पसंद आता है। 
 
हाल ही में धर्मेन्द्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जिसमें वे अपने पुराने हिट गाने 'छलका यह जाम' पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। धर्मेन्द्र इस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है- एक स्टॉप पर कार के रेडियो में अचानक यह गाना प्ले हुआ। सनी ने फौरन बोला पापा इस पर मेरे लिए परफॉर्म करो। मैं ना नहीं कह पाया। आशा है आप पसंद करेंगे। 
 
 
धर्मेन्द्र ने कार में बैठे-बैठे ही होंठ हिलाए और सनी ने अपने मोबाइल कैमरे से इसे शूट कर लिया। इस उम्र में भी धर्मेन्द्र का यह रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है। 
 
छलका ये जाम फिल्म 'मेरे हमदम मेरे दोस्त' फिल्म का है। यह गाना धर्मेन्द्र और शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया था। इसे मोहम्मद रफी ने गाया, मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखा और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने संगीतबद्ध किया था। यह गाना बहुत बड़ा हिट रहा था और आज भी सुना जाता है। 
ये भी पढ़ें
शादी की तीसरी सालगिरह मनाकर दीपिका और रणवीर हुए उत्तराखंड से विदा