धर्मेंद्र के घर में 3 स्टाफ मेंबर्स हुए कोरोना का शिकार, जानिए क्या आई एक्टर की रिपोर्ट
देशभर में जहां कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इस महामारी के चपेट में बीते कुछ दिनों में कई सेलेब्स भी आ चुके हैं। हाल ही में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के घऱ में काम करने वाले तीन लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद 85 साल के एक्टर ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया।
धर्मेंद्र की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। धर्मेंद्र के रिपोर्ट नेगेटिव आने से देओल परिवार ने चैन की सांस ली है। घर में स्टाफ के हुए कोरोना संक्रमण और खुद की रिपोर्ट नेगेटिव आने को लेकर धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू दिया है। एक्टर ने कहा, 'ईश्वर की मुझ पर दया रही है। मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुझे सच में नहीं पता कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह क्या हो रहा है। ये बहुत ही खतरनाक है।
Tweet karte karte.... josh aa gaya ...aur main nikal gaya....vaccination lene .... its definitely not a show off...but to inspire you all..... Friends, please take care pic.twitter.com/gp4lQAZr1l
धर्मेंद्र ने आगे कहा, 'परिस्थितियां बहुत जल्द ही नियंत्रण में होनी चाहिए, नहीं तो चीजें हाथ से निकल जाएंगी।' बताया जा रहा है कि घर में जिन लोगों को कोरोना हुआ है, अब वो ठीक हैं, उन सभी लोगों को परिवार के सदस्यों से दूर अलग-अलग क्वारंटीन कर दिया गया है। धर्मेंद्र ही वो सबकुछ कर रहे हैं जिससे उनका परिवार सुरक्षित रहे।
बता दें कि धर्मेंद्र ने 20 मार्च को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था। इसका वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में आमिर ख़ान, आर माधवन, मिलिंद सोमन, रमेश तैरानी, रोहित सराफ और कार्तिक आर्यन कोरोनावायरस का शिकार हुए हैं।