गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Deepika Padukone action scene in pathaan is most sexy fight scene I ever saw says Shah Rukh Khan
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (12:47 IST)

पठान में दीपिका पादुकोण के एक्शन को शाहरुख खान ने बताया 'सबसे सेक्सी फाइट सीन'

Deepika Padukone action scene in pathaan is most sexy fight scene I ever saw says Shah Rukh Khan - Deepika Padukone action scene in pathaan is most sexy fight scene I ever saw says Shah Rukh Khan
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस नए रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। इस फिल्म में जहां शाहरुख के एक्शन अवतार ने लोगों को उनका जबरा फैन बना दिया, वहीं बेशर्म रंग में दीपिका की आदाओं ने भी सबके होश उड़ाए और जिसने एक बार फिर पर्दे पर दीपिका और शाहरुख की जोड़ी को बेस्ट करार दिया।
 
पठान में शाहरुख-दीपिका की जोड़ी को न सिर्फ लोगों ने पसंद किया बल्की उन पर अपना भरपूर प्यार लुटाया है। शाहरुख भी दीपिका के साथ टीम अप कर के बेहद खुश दिखाई दिए, जो पठान की ब्लॉकबस्टर प्रेस मीट में नजर आया। इस इवेंट पर शाहरुख ने पठान की सफलता का जश्न मनाते हुए अपनी लीडिंग लेडी के लिए स्टेज पर 'आंखों में तेरी' गुनगुनाया था। यहीं नही शाहरुख, दीपिका से बेहद इम्प्रेस्ड हैं।
 
शाहरुख खान उर्फ पठान ने भी फिल्म में 'सेक्सिएस्ट फाइट सीन' के लिए इंडस्ट्री की बोनाफाइड क्वीन को क्रेडिट दिया। शाहरुख ने अपने एक्शन सीन्स में उनकी ब्यूटी, ग्रेस और इम्पैक्ट के बारे में बात करते हुए मजेदार अंदाज में कहा, “कई लोगों ने इसे देखा है और वो ट्रेलर में भी है। एक आदमी से लिपटकर, घूमकर, उसको नीचे गिराके, उस पर चढ़ कर उसे मारती है। मुझे देख कर लगा कि यार मेरे साथ ऐसा करले। मुझे उस लड़के से जलन हो रही है कि यार इतने करीब से इतनी खूबसूरती और उसके ऊपर बैठकर... मैं बोलता और मार और मार। मुझे लगता है यह सबसे सेक्सी एक्शन सीन जो मैंने अब तक देखे हैं।”
 
बता दें, शाहरुख और दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की गोल्डन जोड़ी बन चुकी है। दोनों ने ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। अब महामारी के बाद पठान की जबरदस्त सफलता के बाद कह सकते है कि दोनों जब भी स्क्रीन्स पर साथ आते है, लोगों पर अपना जादू चला जाते है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की पठान की 400 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री