सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. danny denzongpas son rinzing bollywood debut soon
Written By

जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा इस फेमस खलनायक का बेटा

जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा इस फेमस खलनायक का बेटा - danny denzongpas son rinzing bollywood debut soon
जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहा है। बॉलीवुड के फेमस खलनायक डैनी डेंनजोंगपा के बेटे रिनजिंग बहुत ही जल्द एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर फिल्म से डेबनयू करने जा रहे है।
 
रिनजिंग की इस फिल्म की शूटिंग 2019 से शुरू होगी। खबरों के अनुसार इस फिल्म का नाम स्कॉड है, जिसमें जबरदस्त एक्शन दिखाई देगा। खुद डैनी ने इस बात को कन्फर्म किया है।
 
डैनी ने कहा कि मुझे खुशी है कि रिनजिंग फाइनली डेब्यू करने जा रहे हैं। यह मेरे परिवार और मेरे लिए गर्व का क्षण है। हालांकि अभी रिनजिंग को बहुत मेहनत करनी होगी। फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, यह एक अच्छी ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है। रिनजिंग ने अपने डेब्यू के लिए मुझसे किसी प्रकार की मदद नहीं ली है। 
 
फिल्म के बारे में रिनजिंग ने कहा कि जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा कि मेरी लॉन्चिंग के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म होगी। अभी मैं इस फिल्म के लिए रोजाना 2 घंटे की 2 बार ट्रेनिंग कर रहा हूं। 
 
टाइगर श्रॉफ के साथ रिनजिंग की काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों एक साथ जिम में कसरत करते हैं।
ये भी पढ़ें
6 साल की बेटी नितारा को वर्कआउट की ट्रेनिंग दे रहे हैं अक्षय कुमार, देखिए वीडियो