मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Dabangg 3, Sabbir Khan, Salman Khar, Arbaaz Khan
Written By

दबंग 3... शब्बीर खान के झूठ पर अरबाज हुए नाराज

दबंग 3
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दबंग' और उसके बाद 'दबंग 2' का अब तीसरा भाग बनने वाला है। इसको प्रभुदेवा निर्देशित करने वाले हैं, लेकिन पिछले दिनों बागी और हीरोपंती बनाने वाले शब्बीर खान ने कह दिया कि वे इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं जिससे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई। 
 
फिल्म के निर्माता अरबाज खान तुरंत हरकत में आए और उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने शब्बीर को कभी भी एप्रोच नहीं किया और शब्बीर खान के झूठ पर उन्हें दु:ख है। शब्बीर ने स्थिति स्पष्ट की और कहा कि वे दबंग 3 नहीं बना रहे हैं। 
 
2010 में आई 'दबंग' ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी जिसे अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद 2012 में 'दबंग 2' को दबंग सीरीज़ के प्रोड्यूसर और सलमान के भाई अरबाज़ खान ने डायरेक्ट किया था। पर पिछले महीने ही सलमान ने ये खुलासा किया कि अरबाज़ डायरेक्टर बनकर गुस्सैल हो जाते है, इसलिये वो अब 'दबंग 3' नहीं बनाएंगे। 
 
सलूमान के प्रशंसक इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि फिल्म का काम अब जल्द ही शुरू होने वाला है। 
ये भी पढ़ें
मुन्ना माइकल का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन