शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. corona virus lockdown ratan rajput stuck in village says there is no bathroom
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (13:17 IST)

लॉकडाउन की वजह से गांव में फंसी एक्ट्रेस, ना नहाने को बाथरूम, ना देखने को टीवी

लॉकडाउन की वजह से गांव में फंसी एक्ट्रेस, ना नहाने को बाथरूम, ना देखने को टीवी - corona virus lockdown ratan rajput stuck in village says there is no bathroom
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पुरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में किसी के कही भी आने जाने पर पाबंदी लगी हुई है। सेलिब्रिटी भी अपने घर में कैद हैं। वहीं लॉकडाउन की वजह से टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत अपने गांव में फंसी हुई हैं।
रतन राजपूत वहां के हालात के अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं। रतन के गांव में सुविधाएं कम हैं। उन्होंने बताया कि टीवी नहीं होने की वजह से वह न्यूज और बाकी खबरों से कट गई हैं। रतन ने वीडियो शेयर कर बताया कि जिस घर में वह रह रही हैं वहां के हालात अच्छे नहीं है। 
 
वीडियो में रतन ने अपना बाथरूम भी दिखाया जहां कोई गेट ही नहीं है। वहां सिर्फ कपड़े लटके हुए हैं। रतन ने साथ ही कपड़े धोते हुए का भी अपना वीडियो शेयर किया है। रतन अपना सारा काम वहां खुद कर रही हैं।
 
उन्होंने बताया कि कैसे वह वहां नहाने से लेकर ब्रश करने और उसी जगह पर बर्तन धोने के लिए वह मजबूर हैं। हालांकि रतन राजपूत ने यह भी बताया कि अभी तक तो वह ऐसे यह सोचकर रह रही थीं कि कुछ ही दिनों की बात है। लेकिन लॉकडाउन के कारण लंबा ठहरना पड़ रहा है इसलिए वह अब इस जगह को अपने रहने लायक बनाएंगी।