रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Coffee With Karan 8 Deepika Padukone Gets Bashed For Her Open Relationship Comment,
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (15:37 IST)

रणवीर सिंह संग होते हुए भी दूसरों में इंटरेस्टेड थीं दीपिका पादुकोण, 'कॉफी विद करण 8' में किया खुलासा

रणवीर सिंह संग होते हुए भी दूसरों में इंटरेस्टेड थीं दीपिका पादुकोण, 'कॉफी विद करण 8' में किया खुलासा | Coffee With Karan 8 Deepika Padukone Gets Bashed For Her Open Relationship Comment,
Deepika Padukone Open Relationship: करण जौहर के पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे। यह पहला मौका था जब दोनों शादी के बाद साथ में किसी शो में साथ पहुंचे।
 
इस शो में रणवीर और दीपिका ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। कपल ने कई खुलासे भी किए। शो में दीपिका ने रणवीर सिंह संग अपने रिश्ते को लेकर कुछ ऐसी बात भी कह दी जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। 
 
दीपिका ने बताया कि वह शुरुआत में रणवीर के साथ सीरियस नहीं थीं। वह रणवीर के साथ ओपन रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस ने कहा, मैं कुछ समय के लिए सिंगल रहना चाहती थी क्योंकि मैं दो बहुत मुश्किल रिलेशनशिप से निकली थी। मैं किसी के साथ कमीटेड होना नहीं चाहती थी।
 
दीपिका ने कहा, वह एक ऐसा दौर था, जब मैं कोई कमिटमेंट नहीं करना चाहती थी। मुझे बस फन करने का मन था। इसी बीच रणवीर मेरी जिंदगी में आए। लेकिन मैंने तब कमिट नहीं किया था, जब तक रणवीर ने मुझे शादी के लिए प्रपोज नहीं किया। 
 
उन्होंने कहा, इससे पहले हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं थी, तो मैं दूसरे लोगों से भी मिलती थी। लेकिन मैं जितने लोगों से भी मिली, कोई भी मुझे मजेदार नहीं लगा। मेरे दिमाग में हमेशा ये रहता था कि मैं रणवीर के साथ हूं, मुझे उसके पास वापस जाना था। 
 
जब दीपिका से पूछा गया कि रणवीर के साथ रहते वह किनसे मिली। इसपर दीपिका ने कहा कि अब उन्हें वो लोग याद नहीं। दीपिका के इस ओपन रिलेशनशिप के खुलासे के बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है।
Edited By : Ankit Piplodiya