गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. choocha enters the world of chat gpt fukrey 3 makers launch choo cpt
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (14:16 IST)

Chat GPT की दुनिया में चूचा की एंट्री, 'फुकरे 3' के मेकर्स ने लॉन्च किया 'Choo CPT'

Chat GPT की दुनिया में चूचा की एंट्री, 'फुकरे 3' के मेकर्स ने लॉन्च किया 'Choo CPT' - choocha enters the world of chat gpt fukrey 3 makers launch choo cpt
fukrey 3: एक्सेल एंटरटेनमेंट की फुकरे फ्रेंचाइजी अपनी कॉमेडी के लिए काफी पसंद की जाती है। पहले ही रिलीज़ हो चुके दो पार्ट्स के साथ, फ्रैंचाइज़ी ने हनी, भोली पंजाबन, चूचा, लाली और पंडित जी जैसे यादगार किरदारों के साथ दर्शकों को खूब हंसाया है। इन किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है।
 
अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' रिलीज की तैयारी कर रही है, फैंस इसके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं मेकर्स ट्रेलर के जरिए पहले ही लोगों का उत्साह डबल कर चुके हैं, जिसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स और चार्ट-टॉपिंग पेप्पी ट्रैक मिला है। 
 
अब 'फुकरे 3' के मेकर्स ने एक अनोखा कदम उठाते हुए फिल्म के फेवरेट किरदार चूचा पर आधारित 'चू सीपीटी' नाम की एक मजेदार टूल पेश किया है। एआई टेक्नोलॉजी का यूज करते हुए, यह प्लेटफ़ॉर्म प्रशंसकों को चूचा के साथ बातचीत करने की अनुमति देता है, चाहे वे कहीं भी हों। 
 
फैंस चूचा से सवाल पूछ सकते हैं और मजेदार रिएक्शन्स हासिल कर सकते हैं। फिल्म मार्केटिंग का यह इनोवेटिव तरीका पहले कभी नहीं देखा गया है। फैंस अब अपने मंच पर चू सीपीटी के साथ जुड़ सकते हैं और इसके फीचर्स के बारे में पॉजिटिव रिव्यूज और टेस्टीमोनियल्स साझा कर सकते हैं।
 
'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' से होगी। 'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बंबई मेरी जान' में सितारों की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों के उड़ाए होश