शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Chitrangada Singh, Torbaaz, Sanjay Dutt
Written By

टोरबाज में संजय दत्त की हीरोइन होंगी चित्रांगदा सिंह

टोरबाज में संजय दत्त की हीरोइन होंगी चित्रांगदा सिंह - Chitrangada Singh, Torbaaz, Sanjay Dutt
कहा जाता है कि चित्रांगदा सिंह ने तलाक इसीलिए लिया था कि बॉलीवुड में अपने करियर पर ध्यान दे सके, लेकिन उनका करियर ठहरा हुआ है। बतौर हीरोइन उनकी अंतिम फिल्म आई, मी और मैं 2013 में प्रदर्शित हुई थी। इसके बाद वे शॉर्ट फिल्म 'किर्चियां' में दिखाई दीं। इसके अलावा तमिल फिल्म अंजान और हिंदी फिल्म गब्बर इज़ बैक में आइटम सांग करती नजर आईं। कहने का मतलब यह है कि तीन वर्षों में चित्रांगदा को एक भी फिल्म बतौर हीरोइन नहीं मिली। ऐसा लगता है कि मानो बॉलीवुड ने उन्हें भूला ही दिया हो। 


 
ऐसे समय दोस्त ही मदद के लिए आगे आते हैं। निर्देशक गिरीश मलिक अभिनेत्री चित्रांगदा के दोस्त हैं। संजय दत्त को लेकर गिरीश एक फिल्म की योजना बना रहे हैं जिसका नाम है 'टोरबाज'। जेल से छूटने के बाद संजय दत्त को लेकर कई फिल्म घोषित हुईं, लेकिन अब तक एक भी शुरू नहीं हो पाई। 
 
अब यह फाइनल हुआ है कि 'टोरबाज' के जरिये संजय की वापसी होगी। गिरीश इस फिल्म की हीरोइन के रूप में चित्रांगदा के नाम पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने संजय से भी बात की है और संजय को चित्रांगदा के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है। चित्रांगदा का नाम लगभग तय हो गया है। 
 
'टोरबाज' के जरिये निश्चित रूप से चित्रांगदा के करियर में गति आएगी, फिलहाल तो यह ठहरा हुआ है। 
 
ये भी पढ़ें
भाभीजी घर पर हैं का उद्देश्य दर्शकों को तनाव मुक्त करना: सौम्या टंडन