रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Captain Marvels sequel in development, set to release in 2022
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (16:41 IST)

Captain Marvel के सीक्वल पर काम शुरू, 2022 में होगी रिलीज!

Captain Marvel के सीक्वल पर काम शुरू, 2022 में होगी रिलीज! - Captain Marvels sequel in development, set to release in 2022
‘कैप्टन मार्वल’ के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। खबर है कि कैप्टन मार्वल के सीक्वल पर काम शुरू हो चुका है। डिज्नी के अमेरिकी टीवी सीरीज ‘वांडा वीजन’ की लेखिका इसकी कहानी लिख रही हैं और फिल्म 2022 में रिलीज होने की संभावना है।
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वांडा वीजन’ की लेखिका मेगन मैक्डॉनल 2019 में आई फिल्म के सीक्वल के लिए कहानी लिखेंगी। बताया जा रहा है कि ये सीक्वल पहली फिल्म के 90 के दशक से शुरू होते हुए वर्तमान समय की कहानी बयां करेगी। हालांकि, अभी फिल्म के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
 

फिलहाल, निर्माता फिल्म के लिए नए निर्देशकों की तलाश कर रहे हैं। वे सीक्वल को 2022 में रिलीज करना चाहते हैं।
 
बता दें, ‘कैप्टन मार्वल’ में ब्री लार्सन के साथ सैमुअल एल जैकसन, ज्यूड लॉ और एनेथ बेनिंग नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन एना बॉडन, रेयॉन फ्लेक ने किया था।