शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Captain America, Box Office, One Night Stand
Written By

कैसी है बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों की शुरुआत?

कैप्टन अमेरिका
भारत में सुपरहीरो 'कैप्टन अमेरिका', स्पाइडरमैन या बेटमैन जितना प्रसिद्ध नहीं है, लेकिन 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' इस बात को गलत साबित करती है। इस फिल्म ने भारत में जोरदार शुरुआत की है। मल्टीप्लेक्स में सुबह के शोज़ को बेहतरीन रिस्पांस मिला है। इन्दौर में सुबह 9.45 वाला शो लगभग फुल था। दूसरे शहरों में 70 से 75 प्रतिशत तक सिनेमाहॉल दर्शकों से भरे हुए थे। 
 
वन नाइट स्टैंड, ट्रैफिक और 1920 लंदन जैसी फिल्मों पर कैप्टन अमेरिका भारी पड़ता नजर आ रहा है। सनी लियोन की 'वन नाइट स्टैंड' को मल्टीप्लेक्सेस में ज्यादा शो नहीं मिले हैं। लगभग 10 प्रतिशत दर्शक सुबह के शो में दिखाई दिए जो कि फिल्म की खराब शुरुआत की ओर इशारा करते हैं। 'ट्रैफिक' को तो इतने दर्शक भी नहीं मिले। 
 
हॉरर फिल्म '1920 लंदन' की स्थिति अन्य हिंदी फिल्मों की तुलना में थोड़ी बेहतर है। लगभग 25 प्रतिशत दर्शक सुबह के शो में नजर आए। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें
देखिए... रितिक की 'काबिल' का पोस्टर