शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bollywood stars angry increased electricity bill
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (13:48 IST)

बिजली का बिल देख उड़े बॉलीवुड सितारों के होश, बिजली विभाग को सुनाई खरी-खोटी

बिजली का बिल देख उड़े बॉलीवुड सितारों के होश, बिजली विभाग को सुनाई खरी-खोटी - bollywood stars angry increased electricity bill
बॉलीवुड सेलेब्स अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इन दिनों ये बॉलीवुड सितारे अपने बिजली के बिल को देखकर हैरान है। बीते कुछ समय में कई बॉलीवुड और टीवी सितारे शिकायत कर चुके हैं कि उनका बिजली का बिल अचानक से बहुत बढ़ गया है।

 
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर अपने बिजली बिल की एक तस्वीर शेयर की थी और बिजली विभाग को फटकार लगाई थी। जिसके बाद बाकी सितारे भी इस मुद्दे पर बिजली विभाग की पोल खोलते नजर आए।
 
तापसी पन्नू ने लिखा था, 'मुझे ये बात नहीं समझ आ रही है कि बीते तीन महीने में मैंने अपने घर में ऐसा कौन सा उपकरण का इस्तेमाल कर लिया है जो मेरा बिजली बिल 3 हजार से 35 हजार रुपए हो गया है। बिजली विभाग किस हिसाब से ये बिल बना रहा है।' 
 
एक दूसरे ट्वीट ने तापसी ने बताया, अब ये उस अपार्टमेंट का बिल है जहां कोई रहता नहीं है। हफ्ते में सिर्फ एक बार जाया जाता है वो भी सिर्फ साफ-सफाई के लिए। लेकिन अब मुझे चिंता है कि कही इस अपार्टमेंट का कोई इस्तेमाल तो नहीं कर रहा, वो भी हमे बिना बताए। क्या पता आपने हमें सच्चाई बता दी हो।
 
वहीं नेहा धूपिया ने भी मुंबई बिजली विभाग की फटकार लगाते हुए लिखा कि, 'मेरा बिजली बिल भी इस बार बहुत ज्यादा आया है।
 
सीरियल भाभी जी घर पर है स्टार सौम्या टंडन ने बताया कि, 'हर बार मेरा बिल 8000 रुपए के आसपास आता है लेकिन इस बार मुझे बिजली विभाग को 28000 रुपए का भुगतान करना पड़ा है।
 
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी बात रखी है। रेणुका ने लिखा, मेरा बिजली बिल का 8 मई को करीब 5510 आया था लेकिन वही बिल अगले महीने यानि जून में बढ़कर 29,700 आया है। पता चला था कि ये बिल मई और जून दोनों का जोड़ के लेकिन फिर बताया गया कि मई का बिल 18080 रुपए है। मेरा बिल 5510 रुपये 18080 रुपये कैसे हो गया?
 


इसके अलावा पुलकित सम्राट, वीर दास, ऋचा चड्ढा, काम्या पंजाबी और डीनू मोरया जैसे सितारों ने भी अपना बढ़ता बिल बताकर बिजली विभाग को फटकार लगाई है।