• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 18 Double Eviction After Muskan Bamnes Nyrraa Banerjee has also been evicted from the show
Last Modified: शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (11:34 IST)

Bigg Boss 18 के घर में हुआ डबल एलिमिनेशन, मुस्कान बामने के बाद कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता!

Bigg Boss 18 Update
सलमान खान का पॉपु‍लर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस के घर में इस पूरे हफ्ते दिवाली सेलिब्रेशन होने वाला है। वहीं सलमान खान ने कड़ी सुरक्षा के बीच वीकेंड का वार की शूटिंग शुरू कर दी है। इसी बीच 'बिग बॉस 18' को लेकर एक चौंकानेवाली खबर सामने आई है। 
 
खबरों के अनुसार 'बिग बॉस 18' में इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन होने वाला है, जिसने घरवालों को भी चौंका दिया। हाल ही जहां मुस्कान बामने घर से बेघर हो गईं, वहीं अब खबर है कि नायरा बनर्जी को भी शो से बाहर हो गई हैं।
 
बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले 'बिग बॉस तक' के मुताबिक, नायरा बनर्जी को भी डबल एलिमिनेशन में घर से बेघर कर दिया गया है। वह पहले से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट थीं। हालांकि किसी को अंदाजा नहीं था कि डबल एलिमिनेशन हो सकता है। डबल एलिमिनेशन की गाज नायरा बनर्जी पर गिरी। 
 
नायरा बनर्जी 'बिग बॉस 18' के घर में 400 जोड़ी कपड़े लेकर पहुंची थीं। उन्हें विश्वास था कि वह फिनाले तक तो पहुंचेंगी ही। लेकिन उनका सपना टूट गया। मुस्कान के बेघर होने के बाद नायरा बनर्जी डेंजर जोन में आ गई थीं। 
 
बता दें कि 'बिग बॉस 18' से अब तक 3 कंटेस्टेंट हेमा शर्मा, मुस्कान, बामने और नायरा बनर्जी बाहर हो चुके हैं। अभी घर में विवियन डीसेना, चाहत पांडे, एलिस कौशिक, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, तजिंदर सिंह बग्गा, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी, रजत दलाल, चुम दरांग और ईशा सिंह जैसे कंटेस्टेंट्स हैं।
 
ये भी पढ़ें
इतने दिनों में शूट हुआ भूल भुलैया 3 का गाना आमी जे तोमार 3.0