गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 archana gautam returns to show
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 13 नवंबर 2022 (11:54 IST)

बिग बॉस 16 : अर्चना गौतम की घर में हुईं दोबारा एंट्री, सलमान ने लगाई शिव ठाकरे को फटकार

बिग बॉस 16 : अर्चना गौतम की घर में हुईं दोबारा एंट्री, सलमान ने लगाई शिव ठाकरे को फटकार | bigg boss 16 archana gautam returns to show
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। बीते दिनों शिव ठाकरे पर हाथ उठाने के बाद अर्चना गौतम को शो से आधी रात को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अर्चना शो की सबसे एंटरटेनमेंट कंटेस्टेंट थीं। 

 
वहीं अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने एक बार फिर अर्चना की शो में वापसी करा दी है। वहीं सच से पर्दा उठाते हुए सलमान ने अर्चना गौतम को उकसाने के लिए शिव ठाकरे को जमकर फटकार भी लगाई। अर्चना की वापसी से कुछ कंटेस्टेंट्स खुश है तो कुछ नाराज हो गए हैं।
 
सलमान ने कहा कि शिव ने अर्चना को हिंसा करने के लिये उकसाया। आप घर के मुद्दों पर बात करें, बाहर के किसी मुद्दे को लेकर अर्चना को नहीं उकसा सकते हैं। अर्चना ने उनकी पॉलिटिकल पार्टी और दीदी का नाम लेकर चिढ़ाने के लिए मना किया था। पर आपने उन्हें इस लेवल तक उकसा दिया कि वो आपका गला पकड़ने पर मजबूर हो गईं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
 
ये भी पढ़ें
रणवीर-आलिया की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट आई सामने