मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 14 Contestant Jaan Kumar Sanu Reacts to Father Kumar Sanus Upbringing Comment
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 नवंबर 2020 (15:20 IST)

Bigg Boss से बाहर आते ही पिता पर भड़के जान, कुमार सानू ने परवरिश पर उठाए थे सवाल

Bigg Boss से बाहर आते ही पिता पर भड़के जान, कुमार सानू ने परवरिश पर उठाए थे सवाल - Bigg Boss 14 Contestant Jaan Kumar Sanu Reacts to Father Kumar Sanus Upbringing Comment
मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू 'बिग बॉस 14' के घर से बेघर हो गए हैं। शो से बाहर आते ही जान ने अपने पिता कुमार सानू से नाराजगी जताई है। जान ने कुमार सानू की ओर से परवरिश पर उठाए गए सवालों के जवाब दिए हैं और अपनी भड़ास निकाली है।

जान ने ‘बिग बॉस 14’ के दौरान मराठी भाषा पर विवादित कमेंट कर दिया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि उनके पिता कुमार सानू को भी बयान जारी करके माफी मांगनी पड़ी थी। कुमार सानू ने तब माफी मांगते हुए कहा था कि उनकी पत्नी रीता ने उनके बेटे की परवरिश सही तरह से नहीं की।

कुमार सानू की इस बात पर जान ने कहा, “मेरे पिता ने हमें तब छोड़ दिया था जब मैं पैदा भी नहीं हुआ था। वो मेरी परवरिश पर सवाल खड़ा करने वाले कौन होते हैं? मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने ऐसा बयान देना चाहिए था। मैंने उनका वीडियो देखा है। मुझे नहीं लगता है कि उनसे किसी ने जवाब मांगा था। वो ऐसा वीडियो जारी करके मेरी परवरिश पर सवाल खड़ा कैसे कर सकते हैं? मुझे सिर्फ मेरी मां ने बड़ा किया है और उनकी परवरिश अच्छी है।”
 
जान ने आगे कहा, “बिग बॉस के घर के अंदर कोई नहीं था, जो मेरी परवरिश पर सवाल खड़ा करता। लेकिन, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेरे पिता क्या चाहते हैं, पहले वो ये वीडियो पोस्ट करते हैं, फिर दूसरे दिन एक और वीडियो पोस्ट कर मेरे काम की तारीफ करते हैं। अगर आपके बयान इतने बदलते हैं तो आपकी बातों पर कोई भरोसा नहीं करेगा। मैं उनसे इस बारे में बात करना चाहता हूँ क्योंकि उन्होंने जो किया है, उससे मुझे दुख पहुंचा है।”
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 14 के घर से निकलते ही निशांत सिंह मलकानी को मिला काम, इस वेब फिल्म में आएंगे नजर