• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bahubali 2, Prabhas, Tamanna Bhatia
Written By

खुल गया बाहुबली 2 का एक राज

बाहुबली 2
बाहुबली 2 की रिलीज डेट (28 अप्रैल) जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे इंतजार करना मुश्किल होता जा रहा है। फिल्म से बहुत ज्यादा अपेक्षाएं हैं और इस बात से निर्देशक एस.एस. राजामौली अच्छी तरह परिचित हैं, लिहाजा उन्होंने दर्शकों को चौंकाने के लिए कई ट्विस्ट डाले हैं, जिसमें से एक से परदा हट गया है। 
 
प्रभाष ने फिल्म में महेंद्र बाहुबली और उसके पिता अमरेंद्र बाहुबली का किरदार निभाया है, लेकिन उनके डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल हैं। वे महेंद्र के दादा धर्मेन्द्र बाहुबली की भूमिका में भी नजर आएंगे। यह खबर लीक हुई है, लेकिन फिल्म की ओर से किसी ने भी कुछ नहीं बोला है। 
 
बाहुबली 2 का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसे देख दर्शकों को खास मजा नहीं आया, लेकिन इससे फिल्म के व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। फिल्म बंपर ओपनिंग लेगी और पहले दिन से रिकॉर्ड टूटना और बनना शुरू हो जाएंगे। फिल्म में प्रभाष, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज लीड रोल में हैं। 
ये भी पढ़ें
समर कलेक्शन में सनी लियोन