बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Rana Daggubati, Bhallaldev
Written By

बाहुबली के भल्लालदेव को एक ही आंख से आता है नजर

बाहुबली
बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है कि सभी चकित रह गए हैं। राणा का कहना है कि वे केवल एक ही आंख से देख पाते हैं। राणा ने एक कार्यक्रम में बताया कि वे सिर्फ बाई आंख से देख पाते हैं। अगर वे यह आंख बंद कर ले तो कुछ नजर नहीं आता। राणा के अनुसार एक व्यक्ति ने उन्हें आंख भी डोनेट की थी, लेकिन उससे उन्हें कभी दिखाई नहीं दिया। ऊंचे-पूरे राणा का यह पहलु बहुत कम लोग जानते हैं। बाहुबली से टक्कर लेने वाले राणा का कहना है कि 'बाहुबली' के बाद उनकी लोकप्रियता बेहद बढ़ गई है और फिल्म की सफलता से वे बेहद खुश हैं। 
ये भी पढ़ें
मन्ना दा : एक वैष्णवी वैरागी स्वर