गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali 2, Box Office
Written By

सिर्फ 40 करोड़... और बन जाएगा बाहुबली 2 का एक और रिकॉर्ड

सिर्फ 40 करोड़...  और बन जाएगा बाहुबली 2 का एक और रिकॉर्ड - Baahubali 2, Box Office
बाहुबली 2 ने कई कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं और इतने सारे रिकॉर्ड तोड़ने का भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बाहुबली 2 का हिंदी वर्जन एक और रिकॉर्ड बनाने के करीब है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने लगभग 460 करोड़ रुपये का कलेक्शन तीन सप्ताह में कर लिया है। चार सौ करोड़ क्लब खोलने वाली यह पहली फिल्म है और अब निगाह पांच सौ करोड़ क्लब पर है। 
40 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना फिल्म के लिए बेहद आसान है। चौथा सप्ताह खत्म होने के पहले यह फिल्म पांच सौ करोड़ पार होगी और यह भी एक कीर्तिमान होगा। अभी ‍भी फिल्म को दर्शक मिल रहे हैं। मल्टीप्लेक्स में चार से छ: शो दिखाए जा रहे हैं। 
 
हाफ गर्लफ्रेंड और हिंदी मीडियम जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई हैं, लेकिन बाहुबली 2 की सेहत पर इन फिल्मों का ज्यादा असर नहीं होगा। जिन्हें बाहुबली देखना है वे बाहुबली ही देखेंगे। 
 
पांच सौ करोड़ क्लब में शामिल होना अन्य हिंदी फिल्मों के लिए चुनौती रहेगा। सलमान-शाहरुख-आमिर तो अभी चार सौ करोड़ तक भी नहीं पहुंचे हैं और बात पांच सौ करोड़ की होने लगी है। 
ये भी पढ़ें
शादी के मूड में रितिक रोशन... इस हसीना के लिए खरीदा शानदार घर!