शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arshi khan breaks her silence about getting engaged
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (16:00 IST)

क्या अर्शी खान ने दुबई में कर ली सगाई? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Arshi Khan
टीवी एक्ट्रेस और ‍बिग बॉस फेम अर्शी खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस की सगाई की खबरें सामने आईं। नेशनल टेलीविजन पर स्वयंवर शो करने के बाद यह अफवाह थी कि, अर्शी दुबई में सगाई कर रही हैं। वहीं अब अर्शी ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

 
एक इंटरव्यू के दौरान अर्शी खान ने कहा कि मैं बैक टू बैक अपनी फिल्मों, वेब शो और म्यूजिक वीडियो की शूटिंग ​कर रही थी। सालों से मैं छुट्टियों के लिए बाहर नहीं निकली थी, इसलिए मैंने रमजान के पवित्र महीने में दुबई जाने की योजना बनाई। लेकिन मैं यहां सगाई नहीं कर रही हूं।
 
अर्शी ने कहा, आधुनिक रूप से डिजाइन और हवादार सार्वजनिक क्षेत्रों से, ताजा और प्रकृति से प्रेरित सजावट के लिए, मुझे दुबई से प्यार है, यह काम से छोटे ब्रेक के लिए एक अच्छी जगह है। दुबई समकालीन दर्शनीय स्थलों के आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है। मैं अपने क्वालिटी टाइम को दुबई में एंजॉय कर रही हूं।
 
बता दें कि बीते दिनों भी अर्शी खान की अफगानिस्तान के एक क्रिकेटण संग सगाई की खबरें सामने आई थी। हालांकि बाद में अर्शी ने कहा था कि 'मैं भारत के किसी व्यक्ति से शादी करके यहां रहना चाहती हूं।'
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने किया अपने दिवंगत ससुर ऋषि कपूर को याद, थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर कही यह बात